शौकत सोलंकी बालोतरा। नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में DMFT द्वारा निर्मित 2 कक्षा कक्षों एवं नगर परिषद् बालोतरा द्वारा हॉल का नवीनीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पचपदरा मदन प्रजापत के मुख्य अतिथि एवं प्रथम जिला कलक्टर बालोतरा राजेन्द्र विजय के अध्यक्षता एवं संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा, जिला बालोतरा नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां, पार्षद तारा खत्री, भामाशाह कैलाश चन्द्र अग्रवाल के विशिष्ठ आतित्थय में संपन्न हुआ। स्थानीय बालिका द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मदन प्रजापत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालोतरा जिला आप लोगों के विश्वास और प्रेम से बना है जिसमें जिला कलक्टर से लेकर समस्त कार्यालय सुचारू रूप से प्रारंभ कर जनता कि सेवा हेतु मैं हमेशा विकास पर जोर देता हूं और भविष्य में भी शिक्षा और बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जायेगा। हमारी सरकार चहुमुखी विकास हेतु सदैव तत्पर रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र विजय ने कहां कि मुझे प्रथम जिला कलक्टर बनने का सौभाग्य मिला है तो में आने वाले समय में बालिकाओं से व्यक्तिगत जुडाव रखते हुए कलेक्टर की कक्षा नाम से एक कार्यक्रम शुरू करूगा जिससे बालिकाओं को और अधिक प्रेरित कर सकू। स्थानीय प्रधानाचार्य माणकचन्द कच्छवाह ने विद्यालय की उपलब्धि एवं उच्च परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग रोटरेट भरत भंसाली द्वारा बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं छात्राओं के लिए मिष्ठान वितरण किया गया। स्थानीय विद्यालय में विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर बालोतरा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। मौके पर प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी बालोतरा कृष्णसिंह महेचा एवं संयुक्त निदेशक जोधपुर मौजूद रहें। कार्यक्रम में पूर्व सभापति रतन खत्री, पारसमल भण्डारी, लॉयन्स क्लब दताराम खारवाल, इनर वील क्लब रजनी शिवनानी, जितेन्द्र मंत्री, नेमीचन्द माली, प्रधानाचार्य विमला चौधरी, हनुमानाराम चौधरी, छगन जोगसन, मेनका विश्नोई, ओम बांटियां एवं पार्षद गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहें। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य भगवान सिंह राजपुरोहित एवं अल्पना गुप्ता ने किया।
टिप्पणियाँ 0