संवाददाता बालोतरा बालोतरा। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड अपनी एकदिवसीय यात्रा पर बुधवार को बालोतरा आएंगे। इसी उपलक्ष में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार, 27 सितंबर को गुड़ामालानी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह यहा से प्रस्थान कर शाम 4.35 बजे ब्रम्हा मंदिर आसोतरा दर्शन के लिए पहुंचेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को मंदिर प्रांगण और हेलीपेड स्थल की साफ सफाई करने तथा कार्यक्रम स्थल पर अग्नि शमन की गाड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारीयों को महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड के आसोतरा प्रवास के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद ओझा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0