कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति के अभियान एक्सेस टू जस्टिस के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम को लेकर पूरे भारत में चलाए जा रहे अभियान में बाड़मेर जिला स्तर पर खुमाराम जाट निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल थाना बाड़मेर द्वारा बाल विवाह रोकथाम पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा की यह एक सामाजिक कुरीति है।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर : इसको रोकने के लिए सभी को आगे आकर हाथ से हाथ मिलाकर पहल करनी चाहिए जिससे हम बच्चों का भविष्य सुधार और उनको शिक्षा से जोड़ सके और यह अच्छा प्रयास है इस तरह से पहल करने पर हम कुछ बदलाव ला सकते हैं । इसके साथ ही सखी सेंटर बाड़मेर द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर परामर्शदाता टीपू चौधरी ने कहा बाल विवाह कानूनी अपराध है और इसको रोकने के लिए हम सबको मिलकर एक सामूहिक प्रयास के साथ-साथ जागरूकता की कार्यक्रम करने चाहिए जिससे हम सामाजिक कुरीति को मिटाकर एक नई शुरुआत की और बढे इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति महिला संगठन बाड़मेर अध्यक्ष अनीता सोनी ने कहां बाल विवाह सामाजिक कुरीति है ये बच्चों का जीवन खत्म करती है और बच्चों को अपना भविष्य बनाने पे रोक लगाती है और इसको मिटाने के लिए जरूरी है कि हमे बाल विवाह रोकने के लिए सूचना का आदान-प्रदान करना होगा हमें हेल्पलाइनों के माध्यम से पुलिस प्रशासन एवं गैर सरकारी संगठनों को सूचित कर बाल विवाह रुकवाने में अहम भूमिका निभानी होगी, मालाणी रक्तदाता समूह के संयोजक अजयनाथ गोस्वामी ने कहा हम इस सामाजिक कुरीति से बाहर आकर एक नई पहल कर पाएंगे बच्चों का भविष्य सुधार पाएंगे जिससे उनका उज्जवल भविष्य बन सके कामयाब इंसान बने सृष्टि सेवा समिति के रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी ने कहा बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है हम शिक्षा से जोड़ें और शिक्षा के माध्यम से उनको आगे बढ़ाएं इस अवसर पर ए एस आई बाबूराम, कमला, टीपू, करिश्मा चौधरी, मीना चौधरी, यशवंत सोनी, जुंझार सिंह, सवाई सिंह, स्वरूप सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्वयं बोलियों में कभी शामिल नहीं होंगे और बाल विवाह रोकथाम की सूचना प्रशासन को देंगे इसकी की शपथ ली गई।
टिप्पणियाँ 0