संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइशी पर मनाए जाने वाला जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव के जुलूस ए मोहम्मदी व जलसा कार्यक्रम के बैनर व पोस्टर का विमोचन स्थानीय गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद में बीकानेर के पीर सय्यद सोहेल अहमद कादरी साहब की सरपरस्ती, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी व मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी के सानिध्य में कमेटी के सरंक्षक हाजी गुलाम नबी तेली, सचिव आदिल भाई, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, हाजी सफी मोहम्मद गौरी, शाह मोहम्मद सिपाही, मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार मोहम्मद व नेहरू कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष शाह मोहम्मद कोटवाल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज बाड़मेर द्वारा आयोजित किया गया था। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का मुख्य पर्व 28 सितंबर गुरुवार को सूजा शरीफ के पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जिलानी व बीकानेर के पीर सैय्यद मकबूल हसन शाह कादरी की सरपरस्ती में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान विशाल जुलूस ए मोहम्मदी स्थानीय जामा मस्जिद गेट नंबर दो मोहल्ला तेलियान से 28 सितंबर गुरुवार को प्रातः नौ बजे निकाला जाएगा। इससे पूर्व प्रातः सात बजे मदरसा जियाउल मुस्तफा रेलवे कुआं नंबर तीन से चादर शरीफ पीर अहमदशाह जिलानी की दरगाह शरीफ पर पेश की जाएगी। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी इख्तिताम के ईदगाह के मैदान में महफिल ए मिलाद का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महफ़िल ए मिलाद 27 सितंबर को: कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी व सचिव आदिल भाई ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर बुधवार को स्थानीय जामा मस्जिद में बाद नमाज ईशा रात्रि नौ बजे महफ़िल ए मिलाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बाहर से आए मेहमानों के ठहराव व दावत का की माकूल व्यवस्था रहेगी। दुपहिया वाहन रैली शुक्रवार को : कमेटी के सरंक्षक हाजी गुलाम नबी तेली ने बताया कि 22 सितंबर शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आगाज पर बाइक जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा रेलवे कुआं नंबर तीन से शुक्रवार को शाम 4.30 बजे रवाना होगी। जो गेंहू रोड़, पीर अहमदशाह जिलानी दरगाह शरीफ होते हुए सिपाही मोहल्ला, नगर परिषद, स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल, माल गोदाम रोड़ होते हुए जामा मस्जिद गेट नंबर दो मोहल्ला तेलियान पहुंचेगी। कमेटी सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी व युवा कमेटी सदर अबरार मोहम्मद ने बताया कि रैली के दौरान आमजन को नबी के संदेश का प्रचार प्रसार कर जुलूस ए मोहम्मदी की दावत पेश की जाएगी। ये रहे मौजूद: इस अवसर पर हाजी अब्दुल हकीम तेली, हाजी नजीर मोहम्मद, कमेटी के संयुक्त सचिव हारून भाई कोटवाल, मुख्तियार भाई नियारगर, रफीक मोहम्मद कोटवाल, खजांची इलियास भाई तेली, हाजी शेर मोहम्मद कुरेशी, पार्षद रुस्तम कुरेशी, मास्टर बहादुर अली, शौकत शेख, ठेकेदार मोचार खान, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, बहादुर कोटवाल, सैकन अली कोटवाल, हाजी अल्फाज लोहार, हाजी असलम तंवर, कारी अब्दुल अलिम सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0