बाड़मेर, 16 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजन शनिवार को राजकीय महाविद्यालय, बाड़मेर के मैदान मे आयोजित किया गया, जिसमें हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराये गये। इस दौरान राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने युवाओं को करियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी एव युवाओं को ऑफर लेटर सौप रोजगार निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कॉलेज के मैदान में शनिवार को सवेरे 9 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में सात अलग अलग सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि ने भाग लेकर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने 16 हजार से अधिक रिक्तियों की जानकारी दी गई थी। मीणा ने बताया कि इस एक दिवसीय जाॅब फेयर में देश भर से निजी क्षेत्र की सात सेक्टर की नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। जॉब फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गये, जहां बेरोजगारों का साक्षात्कार के पश्चात चयनित बेरोजगार युवाओं को हाथो हाथ नियुक्ति पत्र सौपे गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद,मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समां, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, आरएसएलडीसी के महाप्रंधक भूपेंद्र यादव मोजूद रहे।
टिप्पणियाँ 1
Pukhraj
सेवक