बाड़मेर,18 सितंबर। राजस्थान विकास सेवा के अधिकारी हरिराम चौहान ने सोमवार को जिला परिषद मे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। पदभार संभालने के उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति एवं मोनेटरिंग की रहेगी। उनके मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशो की पालना सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले चौहान ने जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट से मिलकर बाड़मेर जिला परिषद मे नव पदस्थापन के बारे मे अवगत कराते हुए कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विकास सेवा के 2011 बैच के अधिकारी चौहान इससे पहले चुरू मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
टिप्पणियाँ 0