संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के आह्वान पर चल रहे कार्य बहिष्कार के तहत शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के फार्मासिस्टों द्वारा अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया को संघ की सात सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ के प्रतिनिधि फार्मासिस्ट मंडल ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार को जारी रखते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने, डीडीसी बंद रखने का निर्णय लिया। जिसके तहत कई मरीज इधर उधर भटकते नजर आए और निःशुल्क दवाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बाड़मेर फार्मासिस्ट प्रतिनिधि मंडल के महेंद्र कुमार धन्दे, भैरूसिंह भाटी, संजय जैन, किशन लाल डाभी, जितेंद्र कुमार, यशस्वी गोदारा, राधा सोनी सहित अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे।