संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। एक मजबूत समाज को बनाने में सही स्वास्थ्य सेवा अहम भूमिका निभाती है। एक फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करता है। जिसमें मरीजों को सही सलाह देना। उनका सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। इनके इसी योगदान के लिए वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है। यह बात राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान अतिथियों सहित फार्मासिस्ट कार्मिकों ने केक सेलिब्रेशन कर सभी फार्मासिस्ट साथियों को बधाई और शुभकामनाएं पेश की गई। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ शाखा बाड़मेर द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी संख्या काफी बड़ी है। वहीं संस्थान द्वारा मरीजों के हित फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर आईपीडी में ही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा केंद्र खोले गए है, जो पीड़ितों को राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। सह नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा केंद्र के बेहतर संचालन एवं मरीजों को सुलभ व प्रामाणिक दवा मुहैया कराने में फार्मासिस्ट की भूमिका बेहद अनुकरणीय है। इस अवसर पर साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद, फार्मासिस्ट मनोहर सिंह, महेंद्र कुमार धन्दे, संजय जैन, किशनलाल डाभी, जितेंद्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संजय जैन, मनोहर सिंह, जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार धन्दे, किशनलाल डाबी, मोहित, उमेदराम, देवराज, सोमेंद्र भारद्वाज, कैलाश गौड़, सुमेर सिंह, तुलसाराम, केशव छंगाणी, जितेंद्र चौबीसा, भुवनेश, महेश बोथरा, मुकेश सोनी, महावीर, लोकेंद्र, मोहित तिवारी, साथी रक्तदाता समूह के मास्टर रफीक मोहम्मद, अबरार मोहम्मद, पीआरओ जोगेंद्र कुमार माली इत्यादि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0