बाड़मेर : शहर जीनगर समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव मंगलवार को स्थानीय महावीर नगर स्थित नोहरे में सम्पन्न हुए । अध्यक्ष पद पर 306 मत पडे जिसमें 194 वोट गिरधारीलाल चौहान को मिले एवं प्रसाद लक्ष्मणदास जीनगर को 86 मत मिले । 108 वोटो से गिरधारीलाल चौहान जीत गए इसमें दो मत खारिज हुए । नवनियुक्त अध्यक्ष चौहान की जीत को जुलुस स्थानीय जीनगर नोहरे से निकाला गया। जुलुस विभिन्न मार्गो से होता हुआ नवनियुक्त अध्यक्ष के घर पहुंचा जहां स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ । समाज के गणमान्य लोगो ने उन्हे माला पहनाकर उनका स्वागत किया । जुलुस जीत के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष गिरधारीलाल ने कहा कि वो समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त करने का प्रयास कंरूगा । उन्होने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में समाज पिछड़ा हुआ उसे शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करूंगा । उन्होने कहा कि वो बैंककर्मी है इसलिए शिक्षा के महत्व को जानते है। इसी क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
टिप्पणियाँ 0