संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। हाले पोतरो की ढाणी बीदासर में पवित्र सफर उमराह के लिए रवाना हुए मौलाना सलीम खान बसरा का हाले पोतरा नक्शबंदी कमेटी मेंबर्स ने गुलपोशी करते हुए मुबारकबाद पेश की, वहीं मस्जिद ए बताहा पेश इमाम मौलाना सलाऊदीन ने मुल्क की खुशहाली,आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव,गरीब जरूतमंद की मदद की कामनाएं की। मुस्लिम इंतजमिया कमेटी नायब सदर यूसूफ खान ने कहा नसीब वाले होते हैं जिनको मक्का मदीना हज उमराह यात्रा करने को मिलती है। कार्यक्रम के दौरान हाले पोतरा नक्शबंदी कमेटी अध्यक्ष आवेश रजा हाले पोतरा, उपाध्यक्ष रहमान खान, सचिव आरीफ खान, खजांची गुलाम रसूल, कमरूदीन, निसार खान, रहमतुला खान, हाजी मोहम्मद, अब्दुल रहमान, बक्से खान, हबीब खान, शेर मोहम्मद, शौकत अली, सिकंदर खान, दोस्तअली, यासीन खान, अकरम खान, लुकमान खान, अब्दुल मजीद, असलम खान, अरबाज खान, इब्राहिम, अमजद खान सहित मोमिन भाई मौजूद रहे।