संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत सोमवार को तीसरा लाभार्थी उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिबिटी के जरिए लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की। जिला स्तर पर सोमवार को बाड़मेर में जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में आयोजित किया गया। बाड़मेर में भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव मे जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समां, नगर विकास न्यास सचिव श्रीमती बीनू देवल मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ लाभार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ 0