अल्लाह के घरों को सजाने बेहद खुश नसीब :मौलाना सिद्दीकी विशाल रक्तदान शिविर आज, रक्तदाताओं का होगा सम्मान संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज सहित मोहल्ले की विभिन्न कमेटियों द्वारा विशेष रूप से शहर की मस्जिदों यानी अल्लाह के घरों की विशेष रूप से सजावट कर नबी की अजीमों शान में अकीदत पेश कर रहे है। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि बाड़मेर शहर की गांधी चौक स्थित शाही जामा मस्जिद को मोमीन युवाओं द्वारा बेहतरीन रंग बिरंगी लाइटें, फूल झर्रिया, आर्टिफिशियल पौधे व बैल, झूमर इत्यादि द्वारा सजावट कर पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश पर उत्साह और उमंग के साथ अपनी अकीदत पेश कर रहे है। सचिव आदिल भाई ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव का मुख्य पर्व 28 सितंबर बरोज गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। जुलूस ए मौहम्मदी की तैयारियोें को लेकर व अधिकाधिक लोगों की शिरकत के लिये कमेटी द्वारा मोमीनों को पेम्पलेट, पोस्टर के जरिये दावतनामा दिया जा रहा है। कमेटी के मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव को लेकर मुस्लिम युवाओं द्वारा अल्लाह के घरों यथा: शाही जामा मस्जिद, आएशा मस्जिद इंद्रा कॉलोनी, मस्जिद इमाम हसन गरीब नवाज़ इंद्रा कॉलोनी मगरा, मस्जिद ए अब्बास रेलवे कुआ नंबर 3, नेहरू नगर फैजाने यासीन शाह बरकत कॉलोनी, मस्जिद ए बतहा हालेपोत्रों की बस्ती, सरवरी चौक बाज़ार मोहल्ला इत्यादि मस्जिदों को खास तौर पर सजाया गया है। जिसमें युवा मोमीन भाई दिन रात उत्साह और उमंग के साथ जुटे है। मस्जिदों की सजावट में इनका रहा सहयोग: जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि शहर की विभिन्न मस्जिदों अल्लाह के घरों को सजाने में शाहिद कुरेशी, इकबाल मोहम्मद सिपाही, रईस मोहम्मद सिपाही, साहिल मुगल, मोहम्मद शरीफ कुरेशी, कमरूदीन कुरेशी, शाकिर खान, मुरादअली कुरेशी, फरीद भाई तेली, अलीशेर राठौड़, मुख्तियार भाई नियारगर, मोहम्मद भाई नियारगर, अब्दुल रशीद लोहार, बहादुर शाह कोटवाल, वसीम बैग, हाजी कुरेशी, इमरान खान, अब्दुल कलाम इत्यादि कई युवा नबी की यौमे पैदाईश जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर दिन रात जुटे हुए है। मौलाना सिद्दीकी ने अल्लाह के घरों को सजाने वालो को खुशनसीब बताते हुए कहा कि जो अल्लाह के घरों को सजाता है, अल्लाह ताला उन्हें खूब सारी नेकियाँ अता करेगा और उसे जन्नत में जगह देगा। विशाल रक्तदान शिविर आज: साथी रक्तदाता समूह व ह्यूमैनिटी सेवा एवं रक्त सोसाइटी सहित आम मुस्लिम समाज द्वारा मुस्लिम इंतजामिया कमेटी की निगरानी में पैगंबर ए इस्लाम की यौमे पैदाईश जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर रविवार को प्रातः आठ बजे राजकीय चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छत्तीस कौम के युवाओं द्वारा नबी के संदेश सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का संदेश देते हुए रक्तदान कर मानवता को चरितार्थ करेंगे।। इस दौरान मालानी रक्तदाता समूह, खेमसिद्घ ब्लड डोनर्स, बाड़मेर रक्तदाता समूह सहित विभिन्न रक्त समूहों का भी सहयोग रहेगा। संयोजक अबरार मोहम्मद व भूटा खान जुनेजा ने बताया कि शिविर के दौरान मरहूम यासीन अली व मरहूम बरकत अली की स्मृति में स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।