जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव को ऐतिहासिक मनाने को लेकर कमेटी कर रही डोर टू डोर संपर्क संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव को ऐतिहासिक मनाने को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी शहर के विभिन्न मोहल्लों में तमाम तंजीम कमेटियों के साथ बैठके आयोजित कर तैयारियों को अंजाम दे रही है। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी व जलसा कार्यक्रम को उत्साह और उमंग के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को बाइक रैली निकाली जाएगी। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव को ऐतिहासिक मनाने को लेकर कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी व जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी शहर के विभिन्न मोहल्लों, तंजीम कमेटियों यथा: तेलियान अंजुमन कमेटी, कुरेशी वेलफेयर सोसायटी, सिपाही एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, फैजाने गरीब नवाज कमेटी, मगरा इंद्रा कॉलोनी, गुलामने मुस्तफा कमेटी, हसनैन युवा कमेटी, कोटवाल यूथ, मीरासी समाज, कुम्हार समाज इत्यादि के साथ मीटिंग कर तैयारियों को अंजाम दे रहे है। बाल मुबारक की जियारत होगा मुख्य आकर्षण: कमेटी के सचिव आदिल भाई ने बताया कि बाद जुलूस ए मोहम्मदी के ईदगाह मैदान में फैजाने गरीब नवाज कमेटी इंद्रा कॉलोनी मगरा की विशेष देखरेख में बाल मुबारक जियारत कार्यक्रम पूर्ण अकीदत के साथ आयोजित किया जाएगा, जो जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव का मुख्य आकर्षण केंद्र होगा। जिसकी समस्त निगरानी फैजाने कमेटी के सदर मोहम्मद शरीफ मिस्त्री, सचिव साकिर खान, खजांची कमरूदीन कुरेशी, नायब सदर मुराद खान कुरेशी सहित सदस्यों की रहेगी। बाइक रैली कल: कमेटी के सरंक्षक हाजी गुलाम नबी तेली ने बताया कि नबी की आन बान और शान में मुस्लिम युवा कमेटी, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सहित शहर की तमाम तंजीम कमेटियों द्वारा शुक्रवार को सायं 4.30 बजे स्थानीय दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा मदरसा रेलवे कुआं नंबर तीन से बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नबी के सिद्धांत व संदेशों का प्रचार प्रसार करते हुए इंसानियत के पैगाम को आम करेगी। रैली मोहल्ला तेलियान जामा मस्जिद गेट नंबर दो पर इख्तिताम होगी। ये रहे मौजूद: इस अवसर पर कमेटी के नायब सदर यूसुफ खान, हाजी अयूब तेली, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, पार्षद रुस्तम कुरेशी, यूसुफ भाई चढवा, मुख्तियार भाई नियारगर, अलीशेर राठौड़, फरीद भाई, मोहम्मद भाई नियारगर, शौकत भाई शेख, बहादुर अली मास्टर, मोहम्मद रफीक एपीजे, शाह मोहम्मद कोटवाल, हारून भाई कोटवाल, मास्टर रफीक मोहम्मद, शाह मोहम्मद सिपाही, जाकिर हुसैन, हमीद खान, इकबाल मोहम्मद सिपाही, शहिद मोहम्मद कुरेशी, बहादुर शाह कोटवाल, इनायत भाई नोहड़ी, मोचार खान ठेकेदार, शेर मोहम्मद, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, युवा कमेटी सचिव इमरान खान गौरी, टीपू सुलतान, रहमतुल्लाह खान, अनुदेशक लियाकत अली सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0