संवाददाता बाड़मेर : बाड़मेर। 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाम्भुओं का तला ने छात्र वर्ग फाइनल मुकाबले में ताजाणियों की ढाणी ( कापराउ चौहटन को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगनाणियों की ढाणी खारिया ताला बाड़मेर ग्रामीण को पराजित कर दोहरा खिताब अपने नाम किया। टीम कोच हनुमान राम हुड्डा ने बताया कि विद्यालय के छात्र वर्ग दल प्रभारी भूराराम मेघवाल व छात्रा वर्ग के दल प्रभारी तेजाराम कलबी के नेतृत्व में टीमों ने प्रतियोगिता स्थल राउप्रावि गुड़ामालानी में भाग लिया और दोनों टीमें जिला चैंपियन रही। आठ खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ, जो जैसलमेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले का नेतृत्व करेंगे।* खो खो संयोजक इंद्रा राम भादू ने खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को को बधाई देते हुए बताया कि राज्य स्तर के लिए तीन दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वांभूओं का तला में आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को खो खो के कौशल सिखाए जायेंगे। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ टीम का किया भव्य स्वागत: टीमों के विद्यालय पधारने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोरधन राम चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष किरताराम वाम्भु, पीईईओ दुर्गाराम विश्नोई, सरपंच ने अनुदेवी, विद्यालय स्टाफ, बच्चों, ग्रामीणों की मौजूदगी में खिलाड़ियों, दल प्रभारियों का मुंह मीठा कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बच्चों के हौसला अफजाई के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धोरीमना खेराज राम गोदारा ने दूरभाष के माध्यम से बधाई प्रेषित की तथा पंचायत समिति सदस्य रायचंद थोरी ने ₹2100 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस दौरान मीडिया प्रभारी इंद्रा राम भादू, वीरमाराम गोदारा, डेनी जांदू, दमाराम गोदारा, हनुमान राम हुड्डा, भूराराम मेघवाल, केसा राम, आसू राम, भोमाराम, मगाराम,धर्माराम, वगताराम , तेजाराम,कालूराम, सांगाराम, मालाराम,गिरधारीराम, अशोक कुमार, बरकत खान, सत्यपाल सिंह और रामकल्याण मेघवाल उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी इंद्रा राम भादू ने दी।