संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। मेडिकल कॉलेज मेडिकल विभाग में पिछले 12वर्षो से सविदा पर कार्यरत रहते हुए मरीजों की हालत देखते हुए, खून से तड़पते देखकर यह पर्ण लिया की जीते जी रक्तदान और मरते वक़्त देहदान का सकल्प लिया। ख़डीन निवासी भीयाराम खोड़ीयाल पुत्र भोमाराम खोड़ीयाल ख़डीन द्वारा 28 वे जन्मदिन दिवस के उपलब्ध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी.एल. मंसूरिया के सामने पेश होकर देहदान करने का घोषणा पत्र भर कर सुपर्द किया, वहीं ब्लड बैंक में 6वी बार रक्तदान करके जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मैडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. बी एल मंसूरिया ने सराहना करते हुए कहा बाड़मेर में देहदान के लिए कई महानुभाव आगे आएं, इस मोके पर प्रमोद डऊकिया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, छगन मेगवाल जिला परिषद सदस्य, डॉ. बी आर अम्बेडकर रक्तदाता समूह हुक्माराम भड़नावा, भूटा खान जुनेजा संयोजक - ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी, अरबार मोहम्मद संयोजक - साथी रक्तदाता समूह, खेमाराम खती, भाई रघु खोड़ीयाल, आदुराम सारण, मास्टर धनाराम मेगवाल, उमेदराम कड़वासरा मोहन गोदारा, नरेंद्र चौधरी खेमसिद्ध डोनर्स सहित समाज के लोगों के साथ में देहदान की घोषणा और रक्तदान करके जन्मदिन मनाया।