संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। विशाला गांव में चल रही गणपति महोत्सव के तहत चल रही कथा के दौरान श्रोताओ को स्वीप टीम की ओर से मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने पहली बार शुरू की गई होम वोटिंग एवं मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न जानकारियो से अवगत कराया। जिला स्तरीय स्वीप टीम के सदस्य कैलाश जोशी ने उपस्थित ग्रामीणो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए सबका मतदान करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए पहुंचने में असमर्थ मतदाताओ के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके लिए 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाता संबंधित बीएलओ को होम वोटिंग के लिए आवेदन दे सकते है। जोशी ने मतदाता शपथ दिलाने के साथ आमजन को अपने परिचितो, पड़ौसियो को भी आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
टिप्पणियाँ 0