संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती आदर्श ढूढ़ा निवासी लता पत्नी रामाराम मेघवाल AB नेगेटिव रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होने पर उनके परिजनों द्वारा हम्युनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी के सक्रिय कार्यकर्त्ता भीयाराम खोडियाल ख़डीन से सपर्क किया जिस पर उन्होंने उंडखा में अध्यापिका सुशीला चौधरी और उनके सहयोगी माया चौधरी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ने ब्लड बैंक आकर अपने जन्मदिन से एक दिन पहले डिलवेरी पैसेंट को रक्तदान कर मानवता की पहचान दी। इस दौरान ह्यूमैनिटी रक्त एवी सेवा सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा, बल्ड बैंक लैब टेक्नीशियन सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।