बाड़मेर,20 सितंबर। मतदाता सूची मे पंजीकरण के लिए आयोजित विशेष पंजीकरण शिविर के दौरान नव विवाहित महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया। मतदान केन्द्रो पर पहुंची नव विवाहित महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाने के साथ ईवीएम डेमोस्टेशन सेंटर्स पर मॉक पोल भी किया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आशा सहयोगिनियो को प्रशिक्षण के दौरान मतदान करने संबंधित शपथ दिलाई गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को नव विवाहित महिलाओं एवं अन्य पंजीकृत पात्र नागरिकों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधित आवेदन लेने के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीण इलाकों के कई मतदान केंद्रों पर नव विवाहित महिलाएं अपने परिजनों के साथ मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पहुंची। वहीं उपखंड मुख्यालय पर स्थापित ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल करने के साथ ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कलस्टर कैंप का आयोजन निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं समर्पित सहायक निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में किया गया। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर नव विवाहित महिलाएं अपना पंजीकरण करवाने के लिए पहुंची। उनमें लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इधर, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आशा सहयोगिनियो के प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशा सहयोगिनियो को विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी है। कोई भी मतदाता मतदान करने के वंचित नहीं रहे। उन्हांेने आशा सहयोगिनियो को ग्रामीण इलाकांे एवं अपनी जान पहचान वाले समस्त मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पीएचएस भगवान चंद, चेलाराम के साथ सिवाना, बालोतरा एवं सिणधरी खंड क्षेत्र की आशा सहयोगिनियां उपस्थित रही।