बाड़मेर : सीनियर एडिटर पत्रकार मनोज माथुर के असामयिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। शुक्रवार को बाड़मेर के डाक बंगलो में सांय 04 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल डलोरा ने बताया कि स्वर्गीय मनोज माथुर ने पत्रकारिता की शुरुआत बाड़मेर से कि थी । बाड़मेर में ईटीवी का पहला सेंटर लेकर आये थे यही से प्रोमोशन लेकर ई टीवी हैदराबाद जॉइन किया उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा वर्तमान में जी न्यूज में नेशनल डिजिटल एडिटर के रूप में नोएडा में अपनी सेवाएं दे रहे थे । दफ्तर के काम से ही वो दिल्ली थे जहां हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया। बाड़मेर से शुरुआत के कारण बाड़मेर से विशेष लगाव रहा है । इनके असमय निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है । बाड़मेर मीडिया परिवार की ओर से शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया है ।