रक्तवीर कैलाश मेघवाल अपनो को देते है रक्तदान का उपहार। स्वरूप सोलंकी जोधपुर : रक्तकोष फाउंडेशन के सक्रिय रक्तदाता झालामंड निवासी कैलाश मेघवाल ने अपनी प्रथम संतान बेटी के जन्म पर एम्स जोधपुर में रक्तदान कर बेटी को ताउम्र मानवता का अनूठा उपहार दिया । सामाजिक सरोकार व रक्तदान से जुड़ी मुहिम में सदैव सक्रिय रहने वाले कैलाश मेघवाल ने इस अवसर पर बताया कि बेटी का पिता होना सौभाग्य की बात है, बेटी के जन्म को खास व यादगार बनाने के लिए रक्तदान किया है । इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन की जोधपुर जिला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बाँता व जिला प्रवक्ता स्वरूप सोलंकी सहित सभी पदाधिकारियों व एम्स स्टाफगण ने कैलाश को इस प्रेरणादायक व अनुकरणीय पहल के लिए बधाई दी । इस दौरान बबलू निम्बडिया, पहलाद लोथिया, गिरधारी लखानी, हेमराज वर्मा, दिलीप, महेन्द्र चौहान, भूराराम सहित शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ 0