बाड़मेर : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देश से भाजपा ने जिला मंत्री का दायित्व ललित बोथरा को सौंपा है उन्होंने कहा कि लगभग 26 साल से संगठन के विभिन्न पदों पर बोथरा ने कार्य किया है संघ पृष्ठभूमि से जुड़े बोथरा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा मोर्चा तथा भाजपा में जिला मीडिया प्रमुख के नाते कई वर्षों तक काम किया है भारतीय वैश्य महासभा तथा सवर्ण महासंघ फाउंडेशन में भी प्रदेश पदाधिकारी के नाते कार्य कर रहे हैं जैन चेतन राजनीतिक मंच की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के नाते भी समाज उत्थान का कार्य कर रहे हैं उनकी कार्य के प्रति लगन इमानदारी कर्तव्य निष्ठा तथा पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें उक्त जिम्मेदारी दी गई है स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि आशा है कि बोथरा की नियुक्ति से पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा आने वाले समय में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा । नवनियुक्त जिला मंत्री ललित बोथरा ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा तथा विश्वास किया है उस पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि पूरी ताकत तथा लगन के साथ पार्टी के काम को प्राथमिकता से करूंगा उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सभी विधानसभा सीटों पर काबिज होगी ।