बाड़मेर : बाड़मेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आमसभा का आयोजन स्थानीय माधव वृंदावन धाम महाबार रोड़ बाड़मेर में रविवार को किया गया। इस आमसभा में बाड़मेर शहर व ग्रामीण, बालोतरा, पचपदरा, समदड़ी, सिणधरी, धौरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन, सेड़वा, गडरारोड़, शिव, बायतु से सभी केमिस्ट फर्म मालिकों ने भाग लिया। आमसभा को केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव बद्री प्रसाद शारदा ने सम्बोधित किया। इस आमसभा में लगभग 450-500 केमिस्ट फर्म मालिकों ने भाग लिया व 35 वर्षों से केमिस्ट एसोसिएशन में सचिव पद पर सेवारत बद्री प्रसाद शारदा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया वहीं युवा कार्यकर्ता गोपाल कुमार को सचिव बनाया गया। केमिस्ट फर्म मालिक द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को नवीन कार्यकारिणी गठित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर बाबूलाल बोथरा, पृथ्वी सिंह, ताराचंद चौपड़ा, चेलाराम सिंधी, राधेश्याम मूंदड़ा, भूपेश कुमार, मनोहर तापड़िया, प्रेम कुमार राठी, विनोद मूंदड़ा, उत्तमचंद भूतड़ा, हरिसिंह, स्वरूप सिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र सुखाणी, भंवरलाल चौधरी, लक्ष्मीनारायण खत्री, मुकेश राठी, वोरीदास डोसी सहित अनेक केमिस्ट फर्म मालिक शामिल हुए। कार्यक्रम के समाप्ति पर बद्री प्रसाद शारदा द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन गोपाल कुमार द्वारा किया गया।