बाड़मेर : रावणा राजपूत समाज के बैनर चले आगामी 23 सितंबर को हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105 वा बलिदान दिवस के अवसर पर शौर्य महासम्मेलन रावण का चबूतरा मैदान जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। नगर संयोजक नारायण सिंह पंवार ने बताया की जिला संयोजक भुर सिंह दोहट के नेतृव में शौर्य महा सम्मेलन कार्यक्रम जोधपुर में चलने हेतु आज बाड़मेर शहर के रामदेव नगर, रोहिड़ा पाड़ा, नाथुजी का बंधा में वरिष्ट समाज बंधुओ और हितकारिणी नगर सभा सदस्य गण को पीले चावल और पेपलेट देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोर्य महासम्मेलन कार्यक्रम जोधपुर चलने का आवाह्न किया गया। महिला जिला संयोजक अनिता चौहान ने बताया मातृ शक्ति द्वारा नेहरू नगर, बलदेव नगर में मातृशक्ति और बहनों बालक बालिकाओं को पीले चावल और पेपलेट देकर मातृ शक्ति को जोधपुर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने का आह्वान किया गया। नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया इस भव्य शोर्य महासम्मेलन कार्यक्रम जोधपुर जाने हेतु शनिवार सुबह 6 बजे नि:शुल्क बसे व छोटी गाडियां रावणा राजपूत समाज भवन रेल्वे स्टेशन के सामने बाड़मेर से भामाशाह के सहयोग से जायेगी। इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप सहयोग प्रदान कर रहे सभी समाज बंधुओ का आभार प्रकट करते हैं । पूर्व पार्षद बादल सिंह दईया ने बताया इस शोर्य महासम्मेलन कार्यक्रम के लिए युवाओं और मातृ शक्ति की भागीदारी जबदस्त रहेगी और ओबीसी वर्गीकरण हेतु मुख्य मांग पर इस कार्यक्रम में मुख्य मांग रहेगी। पार्षद प्रतिनिधि जयमल सिंह परिहार ने बताया शोर्य महासम्मेलन जोधपुर कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की जीवनी पाठयक्रम में शामिल होना चाहिए ये मांग रखी जायेगी। इस जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में नारायण सिंह गोगादेव, हमीर सिंह परिहार, बाबू सिंह चौहान, पुरख सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह भायल, गोपाल सिंह राणीगांव, चुतर सिंह दोहट, हरिसिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह राठौड, नारायण सिंह पंवार, दरिया कवर, शर्मिला चौहान, मधु परिहार, सरुप कवर राठौड़, गीता देवी, विजय सिंह राठौड़, दुर्जन सिंह भाटी, रेवंत सिंह राठौड़, अजय सिंह दईया, विशाल सिंह पंवार सहित अनेक समाज बंधु मातृ शक्ति युवा शक्ति शामिल हुए।