बाड़मेर : संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार विजेताओं का हुआ सम्मान । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रसिद्ध अलगोजावादक धोधे खान एवं कमायचा वादक हकीम खान का माल्यार्पण कर,शोल एवं साफे से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लता कच्छवाहा ने बताया कि लोक कलाकार हकीम खान एवं धोधे खान बाड़मेर का नाम रोशन पूरे देश में किया है। लोक संगीत की मांगणियार परंपरा को समृद्ध कलात्मक विरासत को आत्मसात किया है। उन्होंने बताया कि लोक कला को आगे बढ़ाने में कोमल कोठारी एवं पद्मश्री मगराज जैन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाजसेवी नरेन्द्र तनसुखानी, लेक्चर प्रशांत जोशी, ओम जोशी ने लोक संगीत पर अपने विचार व्यक्त किया। मंच का संचालन करते हुए ओम जोशी ने बताया कि है एवं हाकिम खान बाड़मेर की शान है। कार्यक्रम में स्वरूप खान महाबार, उगम सिंह एवं मांगणियार कलाकारों संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार विजेताओं धोधे खान एवं हकीम खान को बधाई दी ‌। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने सभी युवाओं से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम में आधिकारिक सहयोग की अपील की एवं सभी का धन्यवाद  ज्ञापित किया ।