बाड़मेर। 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान द्वारा कचरा मुक्त शहर थीम के तहत रेली निकाली गई। अधिशाषी अभियंता पुरखाराम वर्ण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेली रवाना की गई, रेली के दौरान संदेश देते हुए आमजन शहर को स्वच्छ रखें। भगवान महावीर टाउन हॉल से अहिंसा सर्किल तक रेली निकाली गई। स्वच्छता पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक जारी रहेगा। नगर परिषद आयुक्त विजय प्रतापसिंह ने बताया की, शहर को रखे साफ, गंदगी ना फैलाए इसलिए परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेली निकाली गई। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता पुरखाराम वर्ण,सहायक अभियंता सहदेव कुमार,कनिष्ठ अभियंता नानूराम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी से गणपत पटेल,रमेश चंद्र,कृष्णपाल सिंह,बिरजू आदि कार्मिक व मेट समेत श्रमिक मौजूद रही
टिप्पणियाँ 0