शौकत सोलंकी बायतु। उपखंड मुख्यालय पर स्थित सिद्धश्री खेमा बाबा का मेला रविवार को भरा जाएगा। इससे पूर्व आज शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन होगा। मेले को लेकर मंदिर को आकर्षक सजाया गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर मन्दिर कमेटी अध्यक्ष चेना राम कड़वासरा, सचिव डूंगराराम काकड़, सरपंच नवनीत चौपड़ा, पूर्व सरपंच आसुराम बैरड़ ने बाजार सहित मेला परिसर का जायजा लिया। पुजारी श्रवण गौड़ ने बताया कि सिद्ध श्री खेमाबाबा के मन्दिर में माघ माह के शुक्ल पक्ष में नवमी व भादवा माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को मेला लगता है।
टिप्पणियाँ 0