संवाददाता बायतु बायतु। जे आर मेमोरियल विद्यालय बायतु के निदेशक देवाराम पलिवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय असाडा बालोतरा में चल रही जिला स्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में सुमन ने जे आर मेमोरियल स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और फाइनल में पहुंच चुकी है विज्ञान मेला दल प्रभारी देवाराम गोदारा के नेतृत्व में विज्ञान मेले में जे आर मेमोरियल विद्यालय की ओर से कुल छ: प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विज्ञान मॉडल, सेमिनार व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें क्विज प्रतियोगिता में सुमन चौधरी ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ राउंड के साथ फाइनल में पहुंची, विज्ञान मेले का समापन 23 सितंबर को होगा और फाइनल में जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।