संवाददाता बायतु बायतु। किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने कानोड़ से उपखंड अधिकारी कार्यालय बायतु तक पैदल यात्रा कर उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने बताया कि सीमावर्ती जिले बाड़मेर व बालोतरा के किसान ज्यादातर खरीफ फसल पर निर्भर है किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या है कि जंगली सुअरों एवं नीलगायों ने आतंक मचा रखा है जो किसानों की फसल नष्ट कर रहें हैं एवं फसल के साथ साथ जंगली सुअर पशुओं पर भी हमला कर रहें हैं। इसलिए सरकार से निवेदन है कि जंगली सुअरों एवं नीलगायों के आतंक से किसानों को राहत दें ओर पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर बालोतरा के किसान ज्यादातर खरीफ फसल पर निर्भर है इस साल बारिश कम होने की वजह से फसलें जल कर नष्ट हो गई है। इसलिए सरकार तुरंत गिरदावरी एवं क्राप कटिंग के आदेश करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें। भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी के नेतृत्व में पदयात्रा में युवा एवं किसान बारिश के मौसम में बाईस किलोमीटर पैदल यात्रा करके सरकार को किसानों की समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान तेजाराम जाजडा़, दिलीप सारस्वत, रणजीत सिंह, छगनलाल शर्मा, जसवंत बेनिवाल, अनिल साईं, जोगाराम, खेताराम सहित सैकड़ों युवा किसान इस पैदल यात्रा में शामिल हुए।