विधायक चौधरी ने प्रथम चरण में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल का शिलान्यास किया विद्यालय निर्माण के लिए भामाशाहो ने बढ़ चढ़ कर दिया योगदान शौकत सोलंकी बायतु। क्षेत्र में आधारभूत शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपखंड मुख्यालय पर स्थित हेमजी का तला ग्राम पंचायत मे स्वीकृत इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवनों का शिलान्यास बुधवार को विधायक हरीश चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि स्कूल के लिए चयनित आठ बीघा जमीन पर विद्यालय के लिए 30 कमरों का बेहतरीन नक्शे की डिजाईन बना कर स्वीकृत करवाया जिसमें नौ कमरों के लिए दो करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी करने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो गया है जिसका बुधवार से काम शुरू हो गया है। चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में शेष 21 और कमरें के लिए संसाधन जुटा कर पहली प्राथमिकता से स्टाफ, बिल्डिंग व अन्य सुविधाएं जुटाकर वर्ड क्लास स्तर की स्कूल बनाने का हम सभी का लक्ष्य है। इस मौके पर विधायक हरीश चौधरी ने स्कुल के लिए भूमि दान दाता किशना राम सारण परिवार का अभिनंदन किया। विधायक हरीश चौधरी ने विद्यालय के प्रिंसिपल अतरसिंह यादव व उनके स्टाफ का दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय के स्टाफ व प्रिंसिपल के बदौलत ही एक बेहतरीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व स्टाफ की मेहनत व लग्न से आज यह विद्यालय प्रदेश में टॉप परिणाम देने में सफल हो रहे है। चौधरी ने कहा कि इस विद्यालय के लिए 30 कमरों का नजरिया नक्शा स्थानीय व जोधपुर के नक्शा नवीश के मार्गदर्शन में बेहतरीन नक्शा बनाने का अप्रूव कर दो करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी करने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होकर काम शुरू हुआ है। अब आने वाले समय में शेष 21 ओर कमरें के लिए संसाधन जुटा कर पहली प्राथमिकता से स्टाफ, बिल्डिंग व अन्य सुविधाएं जुटाकर वर्ड क्लास बनाने का हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय स्टाफ, भामाशाहों व अभिभावकों के सफल प्रयासों से प्रदेश की टॉप स्कूल होना ही संतुष्टी नहीं बल्कि देश में इस स्कूल का नाम होगा तभी हमें संतुष्टी होंगी। तत्कालीन आईटीआई बिल्डिंग में जो भी कमी नजर आ रही उसे दूर कर ओर बेहतरीन ढंग से सुधारने के प्रयास किये जाएंगे। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी व सीबीइओ महेन्द्र कुमार डऊकिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधार्थी व अभिभावकगण मौजूद थे।