पाटोदी में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, हजारों लोगो की उमड़ी भीड़
पाटोदी में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, हजारों लोगो की उमड़ी भीड़
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । विधानसभा क्षेत्र की पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। भाजपा कार्यालय के शुभारंभ के समय हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा के विधानसभा संयोजक नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाटोदी में चीलानाडी रोड़ पर बाबा रामदेव मंदिर के सामने भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा गरीबों और दलितों के बारे मे सोचकर काम किया है। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने गरीबों और दलितों के नाम पर भ्रष्टाचार करके गरीबों और दलितों के साथ धोखा किया है। मूढ़ ने कहा कि यह चुनाव मेरी जिंदगी का पहला और आखरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि जनता मेरी भगवान है। इसलिए भगवान से हमेशा कुछ ना कुछ मांगा ही जाता हैं। मैं आप जनता रूपी भगवान से मात्र एक वोट मांग रहा हूं। आप एक बार मुझे वोट देकर एहसान करदें। मैं आपका एहसान कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि बायतु के विकास और राजस्थान में राम राज्य की स्थापना के लिए भाजपा को वोट दें। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा प्रभारी नाथुसिंह राठौड़ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था दिनो दिन बिगड़ती जा रही है। युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। आमजन को महंगाई की मार से लूटा जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। पांच साल तक आम आदमी को कांग्रेस सरकार द्वारा लूटा गया और अब वापस ये लोग वोट मांगने आ रहे हैं। लेकिन अब राजस्थान की जनता जाग चुकी है। अब जनता वोट की चोट से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने को तैयार खड़ी है। पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेन्द्र प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आमजनता को भ्रमित करने का काम किया गया है। भाई को भाई से लड़ाकर सता हासिल करने का काम किया गया है। लेकिन अब जनता कांग्रेस को पूर्णतया नकार चुकी है। इस दौरान पाटोदी ठाकुर देरावरसिंह ने कहा कि अब हम सब को एक होकर चुनाव लड़ना है। उन्होंने मनमुटाव को भूलकर कमल के फूल पर वोट देकर भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के हाथ मजबूत करने की अपील की।
इस दौरान हजारों की संख्या में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ से पहले भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के अकदड़ा गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद विभिन्न गांवो का दौरा कर आमजनता से जनसंवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मूढ़ ने आमजन से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांग भाजपा को मजबूत करने की अपील की। इधर जनसेवक आपके द्वार जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ मंगलवार को सोमेसरा, नोसर, बूठसरा गांवो में जनसंपर्क कर आमजन से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगेंगे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0