शौकत सोलंकी बायतु। उपखंड मुख्यालय पर स्थित सिद्धश्री खेमा बाबा का मेला रविवार को धूमधाम से भरा गया। इससे पूर्व आज शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। मेले को लेकर मंदिर को आकर्षक सजाया गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर मन्दिर कमेटी अध्यक्ष चेना राम कड़वासरा, सचिव डूंगराराम काकड़, सरपंच नवनीत चौपड़ा, पूर्व सरपंच आसुराम बैरड उपस्थित रहे। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये व बाजार में खरीदारी की। पुजारी श्रवण गौड़ ने बताया कि सिद्ध श्री खेमाबाबा के मन्दिर में माघ माह के शुक्ल पक्ष में नवमी व भादवा माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को मेला लगता है। भजनसंध्या का आयोजन: खेमाबाबा मेले से पूर्व रात्रि जागरण हुआ जिसमें गायकों ने लोक देवता सहित विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी। ...आज धराऊ धोरा धूंधला, धणी धारणे वालों, जग में सिद्ध खेम अवतारी, ....बूढ़ास आषाठो रा मेस, आवणो पड़ेला बाबा आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में गोगाजी के भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। भोपानृत्य आकर्षण का केंद्र: मेले का मुख्य आकर्षण भोपा नृत्य रहा। मेले में हाथ में सांकल-ताजणा लेकर अपनी पीठ पर मारते हैं। सांकल भोपा स्वयं अपनी पीठ पर मारते हैं। वहीं, ताजणा को भोपा एक-दूसरे की पीठ पर मारते हैं। सांकल लोहे की भारी भरकम होती हैं। ताजणा सूत का रस्सा होता हैं। खेमा बाबा, गोगाजी के भजनों पर भोपा नृत्य करते हैं। मेले में भाेपों के नृत्य को देखने के लिये दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। पुरूषों के साथ महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चों ने भी मेले में खरीदारी कर लुत्फ उठाया। मेला कमेटी ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित: मेले को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बायतु सचिव जेहाराम चौधरी के निर्देशन और उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप बायतु के यूनिट लीडर एवं ट्रेनिंग काउंसलर गणपत चौधरी के नेतृत्व में बायतु क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों के 58 स्काउट बालचरों ने मेले की व्यवस्थाएं बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया। ट्रेनिंग काउंसलर गणपत चौधरी ने बताया कि स्काउट बालचरों द्वारा मेले के दौरान लाइनिंग बनाने, पेयजल और दर्शनार्थियों को शांतिपूर्ण तरीके से खेमाबाबा के दर्शन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिस पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, सचिव डूंगराराम काकड़, बायतु डीएसपी गुमनाराम चौधरी, थानाधिकारी राजेश कुमार विश्नोई, लक्ष्मणसिंह जाणीं, घमंडाराम बेनिवाल, मूलाराम माचरा सहित कमेटी के सदस्यों द्वारा स्काउटर गणपत चौधरी और स्काउट बालचरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।