शौकत सोलंकी बायतु। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पुराना गांव बायतू में शनिवार को पीटीएम का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अत्तर सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक कक्षा संवर्ग के शिक्षकों व अभिभावको ने भाग लिया। अभिभावकों को छात्रों की प्रगति से अवगत करवाया गया। साथ ही अभिभावकों से विद्यालय समय के बाद घर पर भी छात्रों के शिक्षण पर ध्यान देने की बात की गई। बैठक में प्राथमिक संवर्ग के शिक्षक आईदान राम जांगिड़, कमलेश, हीरेन्द्र कुमार, मूलाराम माचरा, पुखराज, नरेंद्र, सलीम, शांति गोदारा, राधा व शांति कुमारी ने छात्रों के शिक्षण स्तर को लेकर अभिभावकों को अवगत करवाया। अभिभावकों ने भी विद्यालय व्यवस्था व शिक्षण में सुधार योग्य बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव दिए साथ ही विद्यालय विकास हेतु हमेशा सहयोग हेतु तत्पर रहने की बात कही। कनिष्ट सहायक विजय सिंह ने बैठक में प्राप्त सुझावों का समेकन किया। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, कोशलराम, बगताराम, तरुण माचरा, मोहनलाल गोदारा, सुरेश कुमार जाणी, रूपाराम, हीराराम, ललित कुमार, रेखाराम सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।