भारतीय जनता पार्टी से बायतु विधानसभा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने गुरूवार को देव दर्शन यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित देवालयों में देवी देवताओं के दर्शन कर धोक लगाई।
भारतीय जनता पार्टी से बायतु विधानसभा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने गुरूवार को देव दर्शन यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित देवालयों में देवी देवताओं के दर्शन कर धोक लगाई।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । मूंढ ने मंदिरों में दर्शन कर क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री एवं बाड़मेर प्रवासी प्रभारी शक्तिसिंह परिहार ने आमजन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मत एवं समर्थन देकर मूंढ को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूर्णतया विफल रही है।
कांग्रेस की वजह से राजस्थान प्रदेश के हालात बहुत ही दयनीय है। कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाकर और जम्मू कश्मीर मे धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक काम किया है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने स्वयं की जीत के लिए समर्थन भी मांगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा सहित कई लोगो ने संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने देव दर्शन यात्रा के तहत मल्लीनाथ मंदिर पुराना गांव बायतु, खेमाबाबा जन्मस्थली नगोणीं धतरवालों की ढाणीं, बाबा रामदेव मंदिर एवं वांकल माता थान सेवनियाला, महादेव मंदिर जसनाथ वाड़ी धोलानाडा, हनुमान जी व पाबूजी राठौड़ मंदिर बोड़वा, रामदेव जी व पाबूजी मंदिर खरंटिया, केर माता मंदिर भाटियों का डेर, रामदेव मंदिर व रामगर महाराज की समाधी सणपा मानजी, जोगानंद महाराज मठ सोढों की ढाणीं, शहीद नारणाराम स्मारक नोसर, आईमाता व हनुमान जी मंदिर दानाणीयों की ढाणीं, हमीर जी महाराज का मंदिर नया सोमेसरा, महादेव जी व रामदेव जी मंदिर खिंवालीसरा, श्री हनुमान जी मंदिर माधासर मे धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, भाजपा नेता जोगेन्द्र प्रजापत पाटोदी, चैनाराम कड़वासरा, कुंभाराम धतरवाल, तिलोकचंद सारण, सेवनियाला सरपंच सताराम बेनिवाल, हीराबाबा जाखड़, टीकमनाथ बोड़वा, हीराराम जाणीं, ललित बोस सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0