संवाददाता बायतु बायतु। बाड़मेर सांसद व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बायतु के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूढ़ के नेतृत्व में बायतु मुख्यालय पर सेवा बस्ती में जाकर राशन किट बांटकर चौधरी के दीर्धायु की कामना की। भाजपा कोषाध्यक्ष भागीरथ जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी हमेशा सेवा के कार्यों में आगे रहते है उन्होंने संघर्ष में माध्यम से सेवा कार्य ही किया है उनकी ही प्रेणा से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा कार्य मे आगे रहता है। इस मौके पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र चोपड़ा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनुमान जांणी, सत्यनारायण मेवाड़ा, भागीरथ जैन, बाबूलाल सुथार, गणेश शर्मा, शम्भू प्रजापत, मदन हरिजन, ललित बोस, खेताराम पंवार, चिम्माराम सऊ, जगदीश सैन, लुम्भाराम दर्जी, हेमन्त सियोल, भेरूलाल गौड़, सतीश चौधरी, श्यामलाल हरिजन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।