संवाददाता बायतु बायतु। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु के कार्यकर्ताओं जीत पर पटाखे छोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान नगर मंत्री ओमप्रकाश सारण ने कहा कि हम सब के लिए खुशी की बात है कि दिल्ली के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत हुई। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता ओर सह सचिव पद पर सचिन बैसला ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस दौरान नगर अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक जीत युवा शक्ति व छात्र शक्ति को राष्ट्र के पुनः निर्माण की ओर अग्रसित करेगी यह हम सबके के लिए बड़े गर्व की बात है। इस दौरान नगर अध्यक्ष भरत शर्मा, नगर मंत्री, ओमप्रकाश सारण, नगर सहमंत्री दिनेश पंवार, गणेश शर्मा, ओमप्रकाश सियाग, अशोक गोदारा, ईश्वर, हनुमान बेनीवाल, अशोक कुमार, जुंझार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ 0