विधायक चौधरी ने अकदड़ा में आमजन को दिए बड़े तोहफ़े व गोदारों का सरा ग्राम पंचायत का लोकार्पण किया संवाददाता बायतु बायतु। पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बुधवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के बायतु चिमनजी, अकदड़ा व गोदारों का सरा के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बायतु हर क्षेत्र में राजस्थान में अग्रणी स्थान पर है। चाहे सड़कें हो, पेयजल हो, शिक्षा हो या चिकित्सा के क्षेत्र में इतिहासिक कार्य हुए। उन्होंने कहा कि बायतु की जनता की ताकत से हर क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास के कार्यों के फ़ौसले होकर सभी की हिस्सेदारी व भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि बायतु विधानसभा क्षेत्र में 44 हजार विधुत के कनेक्शन हुए। उन्होंने कहा कि पुरे राजस्थान में 1780 विद्यालय क्रमोन्नत हुए और जिसमें से 154 विद्यालय बायतु में क्रमोन्नत हुई। विधायक चौधरी ने कहा कि इस कार्यकाल से पहले बायतु में 24 सीनियर विद्यालय थे और इस कार्यकाल में 34 नई सीनियर विद्यालय क्रमोन्नत होकर अब 58 विद्यालय सीनियर हुए। नव सृजित ग्राम पंचायत गोदारों का सरा के नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया साथ ही नव क्रमोन्नत विद्यालय सणपा फांटा व गोदारों का सरा का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले विधायक हरीश चौधरी ने अकदड़ा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अकदड़ा ग्राम पंचायत में पांच नये राजस्व गांव व उनके लिए चार नई डामरीकरण सड़कों को स्वीकृत करवाई जिसके कार्य प्रगति पर हैं। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय अकदड़ा को पुन: खुलवाकर महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में क्रमोन्नत करवाया गया। वहीं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु उप केंद्र की स्वीकृति दिलाना, अकदड़ा में राजकीय सीनियर विद्यालय में अतिरिक्त विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाना। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोधोणी हुड्डो की ढाणी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया। इसी तरह अकदड़ा सीनियर विद्यालय में विधायक कोष से पुस्तकालय एंव कक्षा- कक्ष का निर्माण की स्वीकृति। उन्होंने कहा कि अकदड़ा से भादासर सड़क का निर्माण होना और अकदड़ा से सात मील तक 6 किमी. डामरीकरण सड़क की स्वीकृति दिलाई। अकदड़ा में औरण घास में ट्यूबवेल का कार्य समेत कई विकास कार्य आमजन की भावनाओं के अनुरूप हुए। इससे पहले विधायक हरीश चौधरी ने नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोकाली नाडी, बायतु चिमनजी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान विधायक चौधरी ने विकास पथ निर्माण कार्य नेशनल हाईवे 25 से पुराना बिजली घर लोकार्पण, पंचायत घर की चार दीवारी अपग्रेडेशन एवं मुख्य द्वार निर्माण लोकार्पण, महात्मा गाँधी आदर्श पुस्तकालय एवं वाचनालय गांधी ज्ञान केंद्र लोकार्पण किया।