संवाददाता बालोतरा
बालोतरा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर द्वारा जिल प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बाड़मेर तथा बालोतरा लघु उद्योग मंडल समिति के सहयोग से राज रिसोर्ट जसोल में बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एमएसएमई विकास कार्यालय के निदेशक बी. के. शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए अवगत कराया कि बालोतरा जिले में विकास के नवीन आयामों एवं निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी संबद्ध क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है ताकि स्थानीय लोगो और उद्योगों को तकनीक के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों का पूरा लाभ मिल सके।
कार्यशाला में रिफाइनरी से सम्बंधित उत्पादों, कच्चे माल एवं रिफाइनरी ने वेंडर बनाने सम्बन्धी प्रक्रिया के बारे में मुंबई से पधारे कृष्णा घोष ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। टेक्सटाइल सेक्टर में डिजाईन सम्बन्धी नवाचारों की जानकारी निफ्ट जोधपुर के निदेशक जी एच एस प्रसाद ने प्रदान की। बालोतरा लघु उद्योग मंडल समिति के अध्यक्ष जसवंत गौड़ ने बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योगों को सरकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से अपील की तथा औद्योगिक इकाईयों को एमएसई- सीडीपी क्लस्टर में भारत सरकार की तरफ से मिल रही 70% सहायता प्राप्त कर बालोतरा में नवाचार करने के लिए समन्वित प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार से गोविन्द प्रसाद, ईटीपी में एंजाइम आधारित नवीन तकनीक पर श्रीमती सारिका गुप्ता, क्लस्टर योजना के लिए ई एंड वाई से अनिल चौधरी, डिजिटल मार्केटिंग के लिए संजीव तिवारी, एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए रईस अहमद, डी सी हेंडीक्राफ्ट जोधपुर से सहायक निदेशक किरण सहित एक्सपोर्ट प्रमोशन कोंसिक अपेरल कौंसिल के विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में स्थानीय दस्तकारी उत्पादों को पुनरुज्जीवित करने के उद्देश्य से हैंडीक्राफ्ट की बेहतरीन स्टाल भी सजायी गयी। स्टाल में अकबर ने बालोतरा हेण्ड प्रिंट, आटी से भूरा राम मेघवाल ने ऊनी उत्पादों, प्रकाश खत्री ने बाड़मेर की अजरख प्रिंट, जवाहरात प्रोजेक्ट बाड़मेर से यशोवर्धन शांडिल्य ने बाड़मेर के उम्दा दस्तकारी उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यशाला का सञ्चालन संयुक्त निदेशक प्रदीप ओझा ने किया। कार्यशाला में तरुण भटनागर, हरी राम चोधरी, सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांति लाल बालर सहित अनेक उद्यमीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0