संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। विधान सभा 2023 की तैयारियो के अंतर्गत बुधवार को संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, रेंज आईजी जयनारायण शेर और जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी में पोलिंग बूथों का सघनता से निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा और जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से एएमएफ, रैंप, टॉयलेट, विद्युत, पानी, मतदान कक्ष, हाऊस टू हाऊस सर्वे, वोटर लिस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। संभागीय आयुक्त एवं रेंज आईजी ने उपस्थित मतदाताओं एवं ग्रामीणों से पिछले चुनाव एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं उपस्थित लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु अपील की। संभागीय आयुक्त मेहरा ने बीएलओ से फॉर्म 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर बीएलओ को मतदाता सूची को शत् प्रतिशत शुद्ध करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गुड़ामालानी को समस्त बीएलओ के आईडी कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रामजी भाई कलबी एवं एईआरओ विकास सारण, पुलिस उपाधीक्षक रामसहाय मीणा, थानाधिकारी सुरजाराम, बीएलओ, ग्रामीण भरत जैन, मिसराराम एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।