विधानसभा चुनाव में भाजपा की पहली सूची में बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बालाराम मूंढ टिकट मिलने के बायतु विधानसभा क्षेत्र में सभी गांवों में जाकर देव दर्शन कर रहे और भाजपा के पक्ष में जन समर्थन जुटा रहे है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा की पहली सूची में बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बालाराम मूंढ टिकट मिलने के बायतु विधानसभा क्षेत्र में सभी गांवों में जाकर देव दर्शन कर रहे और भाजपा के पक्ष में जन समर्थन जुटा रहे है।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । मूंढ ने शुक्रवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा का शुभारंभ खेमाबाबा मन्दिर धारणा धोरा से शुरू करते हुए भोमिया जी मन्दिर बायतु भीमजी, बालाजी मंदिर नागजी का थान वीरेन्द्र नगर, मां जगदम्बा व महादेव जी मन्दिर लापला, गोगाजी मन्दिर मेघवालों की बस्ती लापला, मां जगदम्बा मंदिर छित्तर का पार, मां जगदम्बा मन्दिर खानजी का तला, महादेवजी मंदिर चौखला, सियाराम जी मन्दिर, हारदान बाबा गौसाईजी मन्दिर, जगदम्बा माता मंदिर दर्शन और डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर मालार्पण कार्यक्रम भीमड़ा, गरुड़ भगवान की मूर्ति बाटाडू कुआं, जसनाथ वाड़ी, हरचंद बाबा मंदिर, माजीसा का थान बाटाडू, हनुमान जी का मंदिर रेवाली, झाक ठिकाना मठ दर्शन, मठाधीश श्री पारसनाथ जी महाराज से आशीर्वाद, चंचल प्राग मठ दर्शन झाक, बाबा रामदेव अवतार धाम रामदेरिया, काश्मीर, तेजसिंह भोमियाजी का थान, बाबा राघवपुरी जी की समाधि, विश्वकर्मा जी मन्दिर, बाबा रामदेव मन्दिर, हनुमान जी मन्दिर केसुम्बला, ठाकुरजी मन्दिर, खेमाबाबा मन्दिर, रुपनाथ जी मठ रतेऊ, हनुमान जी का मन्दिर खिंपसर, मेहरनाथ जी का मंदिर, शहिद प्रेमसिंह सारण मूर्ति शहर, मां जगदम्बा माताजी का मन्दिर पूनियां का तला सहित क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन करके पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया व खुशहाली की कामना की। इस दौरान क्षेत्र में आमजन द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया चुनावों में भरपूर सहयोग की बात की। मूंढ ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से ही मेंपार्टी ने मुझे पर भरोसा जताया है अब आप बायतु विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है जिसकी कीमत में दिन रात एक करके चुकाने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिगरती देवी कड़वासरा, तिलोकचंद सारण, हिमथाराम खोथ, तगाराम गोदारा, प्रवीण सऊ, गोमाराम बेनीवाल, तेजाराम जाजड़ा, हीराराम जाणी, पोकरराम सऊ, विरधाराम धतरवाल, दिलीप गौड़, पोकरराम जाणी, गणपतलाल शर्मा, सम्पत कोडेचा उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0