विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के जसोंडो की बेरी, जाजवा, बूठसरा, सोढों की ढाणी, सणपा मानजी, खरंटिया, बोड़वा, कोलू, सवाऊ पदमसिंह सहित दर्जन भर गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया।