श्री श्री 1008 सोथाराम जी महाराज का धूणा मिठौड़ा में शुक्रवार को भील समाज मिठौड़ा की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर भील समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल राणा मिठौड़ा व बीटीटीएस ब्लॉक अध्यक्ष सिंगर संपत भील हिंगलाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
श्री श्री 1008 सोथाराम जी महाराज का धूणा मिठौड़ा में शुक्रवार को भील समाज मिठौड़ा की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर भील समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल राणा मिठौड़ा व बीटीटीएस ब्लॉक अध्यक्ष सिंगर संपत भील हिंगलाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
संवाददाता कानु सोलंकी
सिवाना । बैठक में गांव के बड़े बुजुर्गों की सर्व सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर मदन राणा मिठौड़ा, उपाध्यक्ष सुरेश राणा व स्वरूप राणा, कोषाध्यक्ष स्वरूप राणा, महासचिव नरपत राणा, सचिव भगाराम, संगठन मंत्री राजूराम, मीडिया प्रभारी गोपाल राणा को मनोनीत किया गया। बैठक में समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुरुतियों को त्यागने का संकल्प लिया गया। वही ब्लॉक अध्यक्ष बंशीलाल राणा ने समाज हित विकास के लिए युवाओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। इस दौरान हुक्मेश राणा, सूजाराम राणा, रमेश राणा, कैलाश राणा, सवाई राणा, जीतू राणा, जोहित राणा, वीराराम, नकाराम, भोपाराम, आंबाराम, बिजाराम, चूनाराम, रूपाराम, ककाराम, देवाराम, छगनाराम, ढलाराम, भवाराम, कानाराम, कालूराम, चेतन राणा मूठली, रमेश सिवाना, फूलाराम थापन, फूलाराम हिंगलाज, हवेश वाघेला, कालूराम हिंगलाज सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0