संवाददाता भणियाणा भणियाणा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत झलारिया के राजस्व गांव रायपालो की ढाणी के किसान मोबीन खान के पुत्र निसार मेहर के कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा घोषित सामाजिक विज्ञान अध्यापक पद पर चयन होने पर सरपंच प्रतिनिधि लुकमान खान एवम युवा मोर्चा द्वारा उनके निवास जाकर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। यारू रायपाल ने बताया कि नसार लम्बे समय से संघर्षरत थे हाल ही में उन्होंने नेट जेआरएफ का एग्जाम पास कर कीर्तिमान स्थापित किया था। उनका इतिहास विषय से प्राध्यापक भर्ती में भी प्रोविजनल चयन हो रखा है। नसार के पिता पशुपालक है व खेतीबाड़ी से जीवन निर्वाह करते हैं। बेटे के अध्यापक बनने पर उनके पिता ने खुशी जाहिर की। मैं 2017 से लगातार शिक्षक भर्ती के लिए संघर्षरत था, एक आरएएस प्री पास की थी लेकिन सपना अध्यापक बनने का था, इसके लिए मुझे माता पिता, बड़े भाई आमदीन, मित्रो एवम भाईयो ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। मुझे विश्वास है कि मेरी सफलता मेरे समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगी। नसार दीन मेहर -नवचयनित सामाजिक विज्ञान अध्यापक
टिप्पणियाँ 0