लोकतंत्र की मजबूती को आपसी समन्वय जरूरी
लोकतंत्र की मजबूती को आपसी समन्वय जरूरी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डा वेदपति मिश्रा, शर्मिष्ठा दास,
पंकज, वृष्टि दास और डॉ पंकज जैन एवम पुलिस पर्यवेक्षक प्रीति प्रियदर्शीनी और धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।
इस मौके पर सामान्य पर्यवेक्षक डॉ वेदपति मिश्रा ने कहा की विधानसभा आम चुनाव 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन की सफल क्रियान्वित के संबंध में आपसी समन्वय जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी सीविजिल एप के द्वारा यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो उसका फोटो या वीडियो अपलोड कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संबंधित पर्यवेक्षक को को भी सूचित करवाया जा सकता हैं। उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए निर्धारित पोर्टल में आवेदन करने की बात कही तथा चुनाव आयोग के विभिन्न एप की जानकारी भी दी। इस दौरान एमसीएमसी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी के बारे में भी चर्चा की गई। पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही की अक्षरशः पालना करने की बात कही।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक दीगति आनंद ने जिले में निर्वाचन संबंधित तैयारियों के बारे में अवगत करवाया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर समा ने पीपीटी के जरिए विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0