कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- मेरा लास्ट चुनाव, मैं अगले चुनाव तक जिंदा नहीं रहूंगा
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- मेरा लास्ट चुनाव, मैं अगले चुनाव तक जिंदा नहीं रहूंगा
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी इमोशनल कार्ड खेलने के साथ बागियों पर तीखा जुबानी प्रहार कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें 5 बार के विधायक रहे अमीन खान और 10वी बार के कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान ने कांग्रेस के बागी फतेह खान पर बोलते हुए कहा कि फतेहखान के पास जितने पैसे हैं, उतने मेरे पास नहीं हैं। चारा घोटाले में जेल जा रहा था लेकिन मैंने व मानवेंद्रसिंह (पूर्व सांसद) ने बचा लिया। मेरा यह अंतिम चुनाव है, अब अगले चुनाव तक जिंदा नहीं रहूंगा। नाथूराम मिर्धा की तरह अपील करता हूं। नाथूराम ने अस्पताल में भर्ती रहते हुए अपील की कि एक थैपड़ी और एक वोट। मुझे थैपड़ी नहीं एक वोट दे दो।
दरअसल, बाड़मेर जिले में सात विधानसभा सीट है। इसमें पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थी। शिव विधानसभा से वर्तमान विधायक अमीन खान और जिलाध्यक्ष फतेह खान टिकट मांग रहे थे। अमीन खान ने जयपुर से दिल्ली तक चक्कर निकालकर टिकट लेकर आ गए। वहीं जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए। इसके बाद से दोनों के बीच राजनीति अदावत जग जाहिर हो गई। अमीन खान फतेह खान पर सार्वजनिक मंच पर बयान दे रहे है।
अमीन खान ने कांग्रेस बागी फतेह खान और पूर्व प्रधान उदाराम व तेजाराम पर बोला हमला
शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। इसमें अमीन कह रहे हैं, मैं कभी किसी के व्यक्तिगत खिलाफ नहीं बोला। लेकिन आज मजबूर होकर व्यक्तिगत बात कर रहा हूं। निर्दलीय लड़ रहे फतेहखान के साथ खड़े उदाराम व तेजाराम पर टिप्पणी करते हुए अमीन कहते हैं, दोनों को प्रधान बनाया फिर भी मुझे आज बेईमान कह रहे हैं। मैंने कांग्रेस में बहुत दुख देखे हैं।
वीडियो अमीन बोले- मुझे रात भर पीटा और बोतल में पेशाब भरकर मुझे पिलाया
एक बार मुझे रातभर पीटा और बोतल में पेशाब भरकर मुझे पिलाया गया। यह बात आज दूसरी बार किसी को बता रहा हूं। पहली बार सीएम अशोक गहलोत को बताई थी, तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। तब मैं चार दिन बाद घर पहुंचा तो उठने लायक नहीं था। मेरी मां बहुत रोई थी। यह बात मैं अब आपको बता रहा हूं।
पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान पर लगाया आरोप बोला जेल जा रहा था मैंने और मानवेंद्रसिंह ने बचाया
वीडियो में अमीन कह रहे हैं, मुझे इस बार चुनाव लड़ना नहीं था। बेटे को चुनाव लड़वाना चाहता था। लेकिन पार्टी ने नियम बना दिए कि बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता। दूसरा इस बात का मुझे गुस्सा आ गया कि फतेह बोलने लगा कि मुझे हरी झंडी मिल गई है, आप मेरा सहयोग करो। यह तीन पैसे का आदमी मेरे बिना इस तरह की बातें करने लग गया? इसके बाद मैं दिल्ली गया और टिकट मिला। फतेहखान के पास जितने पैसे हैं, उतने मेरे पास नहीं हैं। चारा घोटाले में जेल जा रहा था लेकिन मैंने व मानवेंद्रसिंह ने बचा लिया।
वीडियो बोले- मेरा अंतिम चुनाव है आने वाले पांच साल बाद में जिंदा नहीं रहूंगा
मेरा यह अंतिम चुनाव है, अब अगले चुनाव तक जिंदा नहीं रहूंगा। नाथूराम मिर्धा की तरह अपील करता हूं। नाथूराम ने अस्पताल में भर्ती रहते हुए अपील की कि एक थैपड़ी और एक वोट। मुझे थैपड़ी नहीं एक वोट दे दो।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0