श्री क्षत्रिय युवक संघ के जैसलमेर संभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय बालिका शिविर का विधिवत समापन हुआ।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के जैसलमेर संभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय बालिका शिविर का विधिवत समापन हुआ।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता मनोहरसिंह भाटी
चांधन । इस शिविर में जैसलमेर व बाड़मेर की 165 बालिकाओं ने शिविर में प्रातः पांच बजे जागरण से रात्रि दस बजे शयन कार्यक्रम तक शिविर के विभिन्न कार्यक्रम व खेल, चर्चाओं के माध्यम से अपना शारीरिक, बौध्दिक विकास किया। इस अवसर पर शिविर संचालिका कैलाश कंवर मुंगेरिया ने अपने उद्बबोधन में बताते हुए कहा कि आज से चार दिन पहले इसी स्थान पर आपके भाल पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया था व आज आपको विदाई देते समय भी आपके भाल पर इस विश्वास के साथ तिलक लगाकर विदाई दी जा रही है कि इन चार दिनो में आपने जो भी श्रेष्ठ ग्रहण किया उसे आप द्वारा इस संसार को भी देकर उन्हें भी इस दुषिले वातावरण से बचाए। इन चार दिनो मे क्षत्रिय युवक संघ ने प्रातःजागरण से शयन तक शिविर मे आपमें सुप्त पड़ी चेतना को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया गया। हमारे मानस पटल पर आई धूल को हटाने का कार्य करता है श्री क्षत्रिय युवक संघ।
हम जिस वातावरण में रहते है वो दूषित है इस वातावरण से दूषित होने से स्वयं को रोकने व बचाने के लिए इस तरह के शिविर लगाकर साधना और तप से हमें दूषित होने से बचाने का कार्य करता है श्री क्षत्रिय युवक संघ। आपके जीवन में निखार आवे, आप साधना के मार्ग पर निर्विघ्न आगे बढ़ सको उसके लिए जितना संभव हो सकता वह सब कुछ क्षत्रिय युवक संघ व्दारा देने का प्रयास किया गया।
माता निर्माता भवति.... हम सभी भावी माताएं है हमे स्वयं को इस वातावरण से बचाना पड़ेगा।
श्री क्षत्रिय युवक संघ की कार्यप्रणाली सामूहिक संस्कारमय कर्मप्रणाली है स्वयं के भीतर के अहंकार को मारना है
अब हम जाग चुके है जागृति को बचाए रखने के लिए व ज्योति जो आपके जीवन में जगी है उस ज्योति को निरंतर जलाए रखने के लिए पुनः इस तरह के शिविर में आते रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0