संवाददाता मनोहरसिंह भाटी चांधन। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां बड़े जोर की जा रहीं है। इसी कड़ी मे अलग अलग टोलियाँ बनाकर पड़ोसी सभी गांवों तक संपर्क कर सभी ग्रामीणों को आमन्त्रण पत्र दिया। सभी टोलियों का पड़ोसी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया व मुख्य समारोह मे आने के लिए उत्साह दिखाया। पूर्वजों के शौर्य के सम्मान मे आयोजित आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे डेल्हा जी शौर्य स्मृति समारोह को भव्य बनाने व गांव-गांव जन संपर्क करने के गठित दलो की शुरुआत डेल्हा जी के नोख मे बसे वंशजों को व्यक्तिगत संपर्क कर किया गया जिसमें कंवराजसिंह चांधन, डॉ.मनोहरसिंह भैरवा, अमरसिंह जेठा, महेंद्रसिंह डेलासर द्वारा दल बनाकर नोख व पास के गांवो मे रहने वाले वंशजों से सम्पर्क किया जिसका वहां के ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसी प्रकार डेल्हा जी शौर्य दिवस के आमन्त्रण के लिए पड़ोसी गांवो से सम्पर्क करने के लिए बुजुर्गों के सानिध्य मे युवाओ ने अलग अलग दल बनाकर सम्पर्क किया जिसमें एक दल ने डेलासर मठाधीश स्वामी महादेव पूरी के सानिध्य मे आईदानसिंह, महेंद्रसिंह सहित डेलासर वासियों ने दवाडा, मुलाना, बड़ोडा गांव, आशायच गांवो के ग्रामीणों से सम्पर्क किया। इसी तरह अन्य दल मे शामिल दुर्जनसिंह, मनोहरसिंह, दानसिंह, पप्पूसिंह सहित सोढाकोर वासियों ने लाठी, भादरिया, लोहटा, बस्सी, केरालिया गांवो के ग्रामीणों से संपर्क किया। इसी प्रकार रेवंतसिंह, आईवीर, फकीर सिंह, नारायण सिंह, कालू सिंह सहित सांवला वासियों ने नेडान, मदासर, रासला, भोपा, सांवता, भीखसर, भेलानी, लखमणा गांवों मे सम्पर्क किया। इनके अलावा गोविंदसिंह भेसड़ा, कंवरराज, देवीसिंह, रेवन्तसिंह, अमरसिंह जेठा द्वारा गठित दल ने लाला, कराड़ाअचला, छोड़िया, मेहराजोत, भेसड़ा, बोनाडा गांवो मे सम्पर्क किया। सभी सम्पर्क दलो का अलग गांवो मे स्वागत किया गया ओर डेल्हा जी के शौर्य के सम्मान मे मुख्य समारोह के लिए बहुत उत्सुकता दिखाई गई।
टिप्पणियाँ 0