संवाददाता मनोहरसिंह भाटी : चांधन। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस समारोह जैसलमेर जिले के झाबरा गांव मे भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम मे आसपास के सभी गांवों के साथ दूर गांवों के ग्रामीणों की भागीदारी भी रहीं। राव श्री डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह मे मंचासीन श्री क्षत्रीय युवक संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेनक्यावास, डेलासर मठ के मठाधीश स्वामी महादेवपूरी ने पूर्वजो के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को परिचित करवाने मे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बतायी। हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए श्री क्षत्रीय युवक संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेनक्यावास ने क्षत्रीयता की परिभाषा से अवगत कराते हुए लोगों को समय के अनुसार चलकर आपसी एकता के साथ क्षत्रीय नियमों पर चलने के साथ साथ समाज की भलाई के लिए आव्हान किया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेदरसिंह ने बताया क्षत्रीय युवक संघ की क्षत्रिय समाज के साथ सर्वे समाज की अच्छाई के लिए सोचकर आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत करता है जिससे हमारे पूर्वजों के गुण हम अनुभूत कर उनके बनाये रास्तो पर चल सके। इसी के साथ उन्होंने 28 जनवरी 2024 को तनसिंह की जनशताब्दी के उपलक्ष् मे दिल्ली में आयोजित होने वाले विशाल आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की। कंवर राज सिंह चांधन द्वारा राव श्री डेल्हा जी की वंशावली से अवगत करवाया गया। महिला सशक्तिकरण के रूप में सुनिता भाटी ने जनता को संबोधित करते हुए समाज में भागीदारी बढ़ाकर बेटियों मे शिक्षा की अलख जगाने का आव्हान किया ओर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया। डेल्हा जी शौर्य दिवस समारोह मे पूर्व विधायक सांग सिंह, पूर्व विधायक छोटुसिंह, कॉंग्रेस नेत्री सुनिता भाटी सहित पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, हाथी सिंह मूलाना, लखसिंह चांधन सहित जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या के साथ हज़ारों के संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जैसलमेर के नोख, भेसड़ा, सोढ़ा कोर, डेलासर, धायसर, मूलाना दवारा, बड़ोडा गांव, चांधन, सगरा, साँवला, भैरवा, झाबरा, जेठा, हमीरा गांवों के ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल को छोटे राजस्थान का रूप दे दिया।