संवाददाता मनोहरसिंह भाटी चांधन। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आजोजित होने वाले कार्यक्रम राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां बड़े जोर शोर से की जा रहीं है। इसी कड़ी मे सभी गांवों तक संपर्क कर सभी ग्रामीणों को आमंत्रित करने के लिए डेल्हा जी शौर्य दिवस वाहन संपर्क रैली निकाली गयी। पूर्वजों के शौर्य के सम्मान मे आयोजित आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे डेल्हा जी शौर्य स्मृति समारोह को भव्य बनाने व जन संपर्क करने के लिए आयोजित रैली मे आस पास के सभी गांवों के युवाओं के जोश ओर उत्साह ने वाहन रैली की आभा को ज्यादा भव्य रूप तो दिया ही साथ ही युवा पीढ़ी के मन मे पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य के सम्मान को भी जाग्रत किया। डेलासर मठाधीश स्वामी महादेव पूरी के सानिध्य मे पूरे अनुशासन के साथ हुई वाहन रैली मे दोपहिया ओर चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन ने इसे एक रेल का रूप दे दिया जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए अलग अचरज का दृश्य बन गया। संपर्क वाहन रैली का अलग अलग गांवो मे बुजुर्गों के मार्गदर्शन मे जोरदार स्वागत भी किया गया। डेल्हा जी के वंशजों के गांवों के साथ सम्पर्क वाहन रैली का मुस्लिम गांव जाँवध जूनी मे बरकत अली के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत ने भाइचारे की मिसाल पेश करने के साथ पूर्वजों के बनाये भावनात्मक संचार को बढाया। डेल्हा जी के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने लिए ओर कार्यक्रम को भव्य बनाने आयोजित वाहन रैली मे सामुहिक प्रयासों ने मुख्य कार्यक्रम के लिए लोगों में उत्साह ओर जोश को जगाया है।