संवाददाता जोधपुर जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के बाद जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित राजस्थान के तमाम विश्वविद्यालय के छात्रों में भारी आक्रोश है और तमाम छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर सरकार के इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं और इसी मुद्दे पर छात्रों का साथ देने के लिए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा की सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव रद्द करवाने के पीछे आने वाले विधानसभा चुनावों में हार की बौखलाहट नजर आ रही है। लेकिन हम सरकार को झुका कर रहेंगे और सरकार को हमारी मांग माननी पड़ेगी। सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा की राजस्थान के अंदर कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार व महंगाई से आम आदमी परेशान है और आने वाले चुनावों में आरएलपी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस व भाजपा का मिला जूली का खेल चलता आ रहा है लेकिन अब राजस्थान की जनता सब समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान की जनता कांग्रेस व भाजपा को उखाड़ के फेंकेगी व राजस्थान में आरएलपी का राज स्थापित करेगी। बेनीवाल ने भाजपा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के अंदर भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका में पूरी तरह से नाकाम रही है और आरएलपी समय-समय पर जनता के मुद्दों को लेकर विधानसभा से लोकसभा तक सरकारों से लड़ती रही है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर भी कसा तंज: बेनीवाल ने कहा की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से छात्रनेता तीसरे मोर्चे के नाम पर चुनाव जीत तो जाते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद छात्रों की सुध लेने नहीं आते हैं और विधानसभा चुनाव की टिकट पाने के लिए अपनी कोशिश में लगे हुए हैं ये रहे उपस्थित: इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, छात्रनेता राजवीर बांता, अरुण भाकर, बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजू राम खोजा, छात्रनेत्री ज्ञानोदया चौधरी, रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, कानाराम लेगा सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।