सोसायटी फॉर वेटरनरी एण्ड एनीमल हसबेड्री एक्सटेशंन एस.वी.ए.एच.ई. का पांचवा राष्ट्रीय सम्मेलन स्मार्ट पशुधन विकास प्रसार कार्यक्रमों से किसानो की आमदनी दुगुनी करने विषय पर गुरु अंगददेव पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाब खालसा वेटेरिनरी कॉलेज में 12 से 14 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर : इस सम्मेलन में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के एस.आर.एफ. डॉ. रावताराम भाखर को फार्मर लेड एक्सटेंशन अवार्ड से समानित किया गया । गौरतलब है की डॉ. भाखर अभी बाड़मेर जिले में बी.एल.एम.सी.एल. प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं । इससे पूर्व डॉ. भाखर ने एस.आर.एफ. आर्या परियोजना केवीके गुड़ामालानी में में रहते हुए विभिन्न प्रकार की प्रसार गतिविधियों से सराहनीय कार्य करने एव् किसानों की आय को दुगुनी करने एवं विभिन्न प्रशिक्षणो, किसान मेलो में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं किसानों को बाड़मेर जैसे विषम प्रस्तुति वाले जिलों में नवाचार के कार्य कर विभिन्न प्रकार के एंटरप्रेन्योर को उभारने में उन्होंने सराहनीय कार्य किया । इससे पूर्व पशुधन समृद्धि अवार्ड, यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है । इस उपलब्धि के लिए सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी । इस तीन दिवसीय सम्मेलन में वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के 16 राज्यों के लगभग 250 से अधिक वैज्ञानिक हिस्सा लिया ।
टिप्पणियाँ 0